Image Credit: iStock
वेटलॉस के लिए एक्सरसाइज और डाइट के साथ-साथ कुछ ख़ास आदतों को भी फॉलो करना ज़रूरी होता है.
Video Credit- Getty
morning habits for weight loss
जानते हैं कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में, जिन्हें अगर सुबह उठते ही अपना लिया जाए तो वज़न घटाने में काफी मदद मिल सकती है.
Image Credit: iStock
दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने पानी से करने से पाचन तंत्र साफ होता है और मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है.
गर्म पानी पिएं
Video Credit- Getty
morning habits for weight loss
दिनभर हाइड्रेटेड रहने से वज़न कम होता है. पानी से पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे आपको बार-बार भूख नहीं लगती.
हाइड्रेट रहें
Image Credit: iStock
नाश्ते में प्रोटीन और फ़ाइबर लें. ये पचने में ज्यादा समय लेते हैं, जिससे पेट भरा हुआ महसूस होता है.
नाश्ता करें
Video Credit- Getty
Morning Habits For Weight Loss
कुछ हेल्दी स्नैक्स को अपने दिन का हिस्सा बनाएं. ये मेटाबॉलिज्म को तेज़ रखेंगे और वेटलॉस में मदद करेंगे.
हेल्दी स्नैक्स लें
Image Credit: iStock
सुबह के समय वर्कआउट करना सबसे अच्छा माना गया है. इससे आप एक्स्ट्रा किलो वज़न कम कर सकते हैं.
खूब पसीना बहाएं
Video Credit- Getty
morning habits for weight loss
दिन की शुरुआत कभी भी प्रोसेस्ड फ़ूड से न करें, इससे वज़न बढ़ने के चांसेस होते हैं. ताज़े फल खाएं.
प्रोसेस्ड फूड...
Image Credit: iStock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
Image Credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें