Image Credit: iStock
Lose Weight
Build Muscle
मददगार फूड्स
पोषक तत्व लेना ज़रूरी है, ताकि वज़न घटाने के साथ मांसपेशियों का निर्माण हो सके. यहां हैं कुछ फूड्स, जिनका आपको सेवन करना चाहिए.
Image Credit: iStock
फैट लॉस के लिए ग्रीक योगर्ट लें. इसमें लिनोलिक एसिड होता है, जो वसा को बर्न करने और वज़न घटाने में मददगार है.
फुल-फेट!
Video Credit: Getty
अंडे में प्रोटीन होता है, जो मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने में मददगार है. इसमें अमीनो एसिड होता है, जो मांसपेशियों में वृद्धि को बढ़ाता है.
अंडे
Image Credit: iStock
मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है. साल्मन न केवल सूजन को कम करते हैं, बल्कि वसा कम करने में भी कारगर माने जाते हैं.
फिश
Image Credit: iStock
एप्पल साइडर विनेगर से भूख को शांत करने में मदद मिलती है. यह वज़न घटाने में फायदेमंद है.
एप्पल साइडर विनेगर
Video Credit: Getty
विटामिन बी 6 से भरपूर मांस व्यायाम के दौरान ज़रूरी स्टेमिना देने में मदद कर सकता है. मांसपेशियों के लिए टर्की और चिकन खाएं.
मांस
Image Credit: iStock
क्विनोआ में ऐसे कार्बोहाइड्रेट हैं, जो पूरे दिन आपको एनर्जी से भरपूर रखेंगे. ये एक्सरसाइज़ के लिए आपको ऊर्जावान बनाए रखता है.
क्विनोआ
Video Credit: Getty
कोई भी व्यायाम करने से पहले या आहार में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.
नोट
Video Credit: Getty
और जानकारी के लिए
क्लिक करें
Video Credit: Getty
doctor.ndtv.com