खट्टी डकार?
Image credit: iStock
कैसे पाएं छुटकारा
अपच, गैस, खट्टी डकार जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए यहां कुछ कारगर घरेलू उपायों के बारे में जानें.
Image credit: iStock
दही
दही खट्टी डकारों से छुटकारा दिलाने और पेट को ठंडक पहुंचाने में मदद कर सकता है.
Video credit: Getty
सौंफ-मिश्री
सौंफ और मिश्री को एक साथ मिलाकर खाने से भी खट्टी डकारों से राहत पाई जा सकती है.
Image credit: iStock
लौंग
लौंग का इस्तेमाल कर पाचन और खट्टी डकार की समस्या से राहत पा सकते हैं.
Image credit: iStock
अदरक
खट्टी डकार से राहत पाने के लिए अदरक का टुकड़ा मुंह में डालकर चूसें आपको जल्द फायदा मिल सकता है.
Video credit: Getty
इलायची
खट्टी डकार की समस्या से राहत पाने के लिए आप इलायची का सेवन कर सकते हैं.
Video credit: Getty
जीरा
जीरे को भूनकर खाने से पेट की गैस और डकार की समस्या से निजात पाई जा सकती है.
Video credit: Getty
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
Image credit: iStock
इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com/hindi
video credit: Getty
Click Here