Image Credit: iStock
1 अक्टूबर को वृद्धजनों के प्रति सम्मान और बुरे बर्ताव को रोकने के लिए इंटरनेशनल डे ऑफ ओल्डर पर्सन मनाया जाता है.
Video Credit- Getty
International Day Of Older Persons 2021
इस मौके पर आइए जानते हैं कुछ ऐसी कॉमन बीमारियों के बारे में जो बुजुर्गों को काफी परेशान करती हैं.
Image Credit: iStock
बुढ़ापे में लोग अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं. जिससे तनाव होने लगता है, जो बीपी होने के चांसेस बढ़ा देता है.
हाई ब्लड प्रेशर
Image Credit: iStock
कमर, गर्दन, घुटनों में दर्द, बैक पेन के अलावा अन्य हड्डियों में दर्द की शुरुआत ऑस्टियोपोरोसिस की ओर इशारा हो सकती है.
ऑस्टियोपोरोसिस
Image Credit: iStock
इस बीमारी से ऑप्टिक नर्व सिस्टम खराब होने का खतरा रहता है जिससे आंख की रोशनी भी जा सकती है.
ग्लूकोमा
Image Credit: iStock
यह एक मानसिक बीमारी है. पीड़ित को बातें याद रखने में दिक्कत हो सकती है. समस्या बढ़ने के साथ इससे पीड़ित व्यक्ति कई चीजें भूलने लगता है.
अल्जाइमर
Video Credit- Getty
International Day Of Older Persons 2021
बुजुर्गों में डायबिटीज़ की समस्या भी अत्यधिक देखी जाती है. यह तनाव से भी हो सकती है. बचाने के लिए डाइट पर खास देने की जरूरत है.
डायबिटीज़
Video Credit- Getty
International Day Of Older Persons 2021
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
Video Credit- Getty
और जानकारी के लिए क्लिक करें
International Day Of Older Persons 2021