Image Credit: iStock

के फायदे

Intermittent Fasting

इंटरमिटेंट फास्टिंग के स्वास्थ्य लाभों पर कई साक्ष्य आधारित शोध उपलब्ध हैं. यहां इस डाइट के कुछ फायदों के बारे में जानें.

Video Credit: Getty

इंटरमिटेंट फास्टिंग सभी अंगों से विष मुक्त करती है. खासकर पाचन तंत्र को क्लीन कर पाचन अंगों की दक्षता को बढ़ाता है.

पाचन तंत्र की सफाई

Image Credit: iStock

उपवास रोगों को कंट्रोल करने का सबसे सरल और आसान उपाय है. इसलिए कोशिश करें कि जब भी समय मिले इंटरमिटेंट फास्टिंग करें.

रोगों से बचाव

Video Credit: Getty

उपवास के दौरान कोशिकाओं और ऊतकों का निर्माण और हड्डियों का उपचार की गति और प्रक्रिया तेज हो जाती है.

कोशिकाओं का निर्माण

Video Credit: Getty

उपवास हेल्दी कोशिकाओं और ऊतकों को छोड़कर मृत और रोग कोशिकाओं को तोड़ता है, जिससे सफाई सभी स्तरों पर होती है.

क्लीजिंग में फायदेमंद

Video Credit: Getty

सेल्फ रेगुलेशन और शरीर के एक सेल्फ हीलिंग सिस्टम में वृद्धि होती है. तंत्रिका तंत्र और संवेदी अंग सही ढंग से काम करने लगते हैं.

सेल्फ हीलिंग

Video Credit: Getty

यह हेल्दी तरीके से वजन घटाने में मदद करता है. इसके लिए शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है.

वजन घटाना

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Video Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty