हाथ-पैर की टैनिंग 

Image Credit: Getty

हटाएंगे ये नुस्‍खे

कुछ घरेलू उपचार और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर हाथ पैरों से सन टैनिंग को हटाया जा सकता है.

Video Credit: Getty

दही मॉइस्चराइजर का काम करता है और बेसन के साथ नींबू का रस त्वचा में चमक लाने का काम कर सकता है.

दही, नींबू और बेसन

Image Credit: Getty

नींबू मेलेनिन को कम करने में मदद करता है और चीनी आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है.

नींबू और चीनी

Image Credit: Getty

पपीते के पल्प में आधा चम्मच शहद मिलाएं और हाथ पैरों पर लगाएं. 20 मिनट के बाद धोएं.

पपीता और शहद

Image Credit: Getty

संतरे स्किन को चमकदार, चंदन धूप की कालिमा को शांत और मिल्क क्रीम मॉइस्चराइज़ करने में मददगार है.

संतरा, चंदन और मलाई

Image Credit: Getty

आलू त्वचा के लिए ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है जबकि नींबू शरीर के दाग-धब्बों और टैनिंग को दूर करता है.

आलू और नींबू

Video Credit: Getty

ओट्स को पीस कर दही और नींबू का रस मिलाएं. 15 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें.

ओट्स और दही

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty