जो पेट को रखेंगे हेल्दी

Image Credit: iStock

आसान व्यायाम

हेल्दी खाने की आदतों के अलावा कुछ व्यायाम आपके पेट के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.

Image Credit: iStock

रोज़ाना लगभग तीस से चालीस मिनट तक तेज चलना आपको पाचन संबंधी समस्याओं और अन्य चिकित्सीय स्थितियों से दूर रखता है.

तेज चलना

Video Credit: Getty

इससे न केवल पेट की सेहत, बल्कि पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलती है.

साइकिल चलाना

Video Credit: Getty

ये गैस या सूजन जैसी पाचन समस्याओं को रोकने में भी मदद करते हैं. इससे भी बेहतर यह व्यायाम पेट की चर्बी कम करने में मददगार हैं.

क्रंचेस

Video Credit: Getty

योग मुद्राएं जैसे बोट पोज, चाइल्ड पोज, त्रिकोण मुद्रा और धनुष मुद्रा पाचन में सुधार करते हैं.

योग

Image Credit: iStock

ब्रीथिंग से जुड़े व्यायाम पाचन को प्रभावित कर सकते हैं. सांस लेने का सही तरीका सीने में जलन और सूजन जैसी समस्याओं में मदद कर सकता है.

श्वास व्यायाम

Image Credit: iStock

गैस से राहत द‍िलाने के साथ-साथ यह एक्सरसाइज अपर और लोअर एब्स के लिए फायदेमंद है.

सिट अप्स 

Video Credit: Getty

आहार या व्यायाम में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.

नोट 

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

अधिक कहानियों के लिए