Image Credit: Getty
6 तरीके
मस्तिष्क और शरीर के कामकाज के लिए डोपामाइन जरूरी है. बढ़ाने के लिए इन 6 तरीकों को आजमाएं.
Video Credit: Getty
संगीत सुनें
संगीत सुनना डोपामाइन उत्पादन और बेहतर ब्रेन फंक्शन में मददगार सिद्ध हुआ है.
Video Credit: Getty
अच्छा खाएं
कुछ फूड्स हैप्पी हार्मोन बूस्ट करते हैं. अमीनो एसिड से भरपूर फूड्स भी डोपामाइन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं.
Image Credit: Getty
दिन के चारों भोजन के लिए एक निश्चित समय को फॉलो करना चाहिए. बैलेंस और हेल्दी डाइट लें.
बैलेंस डाइट
Video Credit: Getty
अध्ययनों से पता चलता है कि रात की अच्छी नींद लेने से भी डोपामाइन का प्रोडक्शन बढ़ता है.
अच्छी नींद लें
Image Credit: Getty
कुछ फूड्स के समान वर्कआउट करने से डोपामाइन सहित कई हैप्पी हार्मोन का उत्पादन तुरंत बढ़ जाता है.
कसरत करें
Image Credit: Getty
अल्कोहल का लंबे समय तक उपयोग वास्तव में डोपामाइन के प्राकृतिक उत्पादन में बाधा पैदा करता है.
शराब से बचें
Video Credit: Getty
ध्यान न केवल डोपामाइन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है बल्कि तनाव को भी कम करता है.
ध्यान
Video Credit: Getty
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
नोट
Image Credit: Getty
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Video Credit: Getty