Dandruff
निजात दिलाएंगे
ये नुस्खे
Image Credit: iStock Image Credit: iStock बालों की खूबसूरती और सेहत दोनों के लिए ही डैंड्रफ अच्छा नहीं है. इन घरेलू उपायों से जल्दी ही इससे छुटकारा पा लें.
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल की चंद बूंदे कोकोनट ऑयल में मिलाकर लगाएं तो डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है.
Video Credit: Getty एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल के हाईड्रेटिंग गुण आपके स्कैल्प को रूखा होने से रोकते हैं. आप एलोवेरा जेल स्कैल्प पर लगाएं.
Image Credit: iStock मेथी का पेस्ट
आप गर्म पानी में मेथी के दानों को रातभर भिगा दें और सुबह इसे पीस कर इसका पेस्ट बालों की जड़ों में लगाएं.
Image Credit: iStock नीबू और नारियल तेल
Video Credit: Getty इन दोनों को मिलाकर स्कैल्प की मालिश करें. मसाज के बाद सिर को तौलिए में लपेटें और आधे घंटे तक छोड़ दें, फिर शैंपू से धोएं.
दही
Video Credit: Getty शैंपू करने के बाद करीब 10-15 मिनट तक के लिए अपने बालों में दही लगा कर छोड़ दें फिर इसे धो लें.
अंडा
डैंड्रफ हटाने के लिए स्कैल्प पर अंडे का पेस्ट लगाकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें, इसके बाद सिर को अच्छी तरह धो लें.
Image Credit: iStock नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
Image Credit: iStock Image Credit: iStock अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें