Image Credit: iStock

के गजब फायदे

लाल चंदन

लाल चंदन आश्चर्यजनक स्वास्थ्य लाभों से भरी है. यहां उन्हीं में से कुछ के बारे में बताया गया है.

Video Credit: Getty

लाल चंदन के अर्क का उपयोग त्वचा पर धब्बे या निशान को खत्म करने या हल्का करने के लिए किया जाता है.

स्किन पिगमेंटेशन

Image Credit: istock

एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच हल्दी पाउडर और एक चुटकी कपूर को गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाएं.

मुंहासे और निशान

Image Credit: istock

लाल चंदन में घाव भरने के गुण होते हैं और यह मामूली चोट और घावों के इलाज के लिए फायदेमंद माना जाता है.

घाव भरने के गुण

Image Credit: istock

इसमें कूलिंग इफेक्ट होता है और इसका उपयोग धूप से झुलसी त्वचा के इलाज के लिए किया जा सकता है.

जलन

Image Credit: istock

लाल चंदन में सक्रिय घटक मौजूद होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद कर सकते हैं.

डायबिटीज के लिए

Video Credit: Getty

लाल चंदन में जीवाणुरोधी और चिकित्सीय प्रभाव होते हैं. चोटिल त्वचा पर लाल चंदन का पाउडर छिड़क सकते हैं.

एंटीसेप्टिक लाभ

Image Credit: istock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: istock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty