Image Credit: iStock
लाल चंदन आश्चर्यजनक स्वास्थ्य लाभों से भरी है. यहां उन्हीं में से कुछ के बारे में बताया गया है.
Video Credit: Getty
लाल चंदन के गजब फायदे
लाल चंदन के अर्क का उपयोग त्वचा पर धब्बे या निशान को खत्म करने या हल्का करने के लिए किया जाता है.
स्किन पिगमेंटेशन
Image Credit: istock
एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच हल्दी पाउडर और एक चुटकी कपूर को गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाएं.
मुंहासे और निशान
Image Credit: istock
लाल चंदन में घाव भरने के गुण होते हैं और यह मामूली चोट और घावों के इलाज के लिए फायदेमंद माना जाता है.
घाव भरने के गुण
Image Credit: istock
इसमें कूलिंग इफेक्ट होता है और इसका उपयोग धूप से झुलसी त्वचा के इलाज के लिए किया जा सकता है.
जलन
Image Credit: istock
लाल चंदन में सक्रिय घटक मौजूद होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद कर सकते हैं.
डायबिटीज के लिए
Video Credit: Getty
लाल चंदन के गजब फायदे
लाल चंदन में जीवाणुरोधी और चिकित्सीय प्रभाव होते हैं. चोटिल त्वचा पर लाल चंदन का पाउडर छिड़क सकते हैं.
एंटीसेप्टिक लाभ
Image Credit: istock
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: istock
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Video Credit: Getty
लाल चंदन के गजब फायदे