तनाव
दूर करेंगे ये योगासन
Image Credit: iStock
मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए आप योग का सहारा ले सकते हैं. यहां ऐसे ही कुछ योग आसनों के बारे में बताया गया है-
Video Credit: Getty
वाइड-लेग्ड फॉरवर्ड बेंड पोज
Image Credit: iStock
यह योग आसन पीठ, हैमस्ट्रिंग की मांसपेशियों को खींचता है. यह करने में भी आसान है.
लिजर्ड पोज
Video Credit: Getty
तनाव कम करने के अलावा यह योग आसन कूल्हों की मासपेशियों को स्ट्रॉन्ग करता है. हैमस्ट्रिंग को स्ट्रेच कर कंधे और छाती की मांसपेशियों को खोलता है.
स्फिंक्स पोज़
Video Credit: Getty
पेट की मांसपेशियों को खींचता है, छाती और कंधों को खोलता है और रीढ़ को मजबूत करता है.
सेतु बंधासन
Video Credit: Getty
तनाव कम करने के अलावा इस आसन से आप कमर दर्द से निजात पा सकते हैं.
फॉरवर्ड फोल्ड पोज़
Video Credit: Getty
यह योगासन मानसिक तनाव को कम करने के साथ ही कमर दर्द से भी राहत दिला सकता है.
वज्रासन
Video Credit: Getty
यह आसन दिमाग को शांत रखने में मददगार तो है ही, साथ ही यह पेट से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है.
नोट
Video Credit: Getty
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें.
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Credit: iStock