Homemade Bleach

Image credit: Getty

रोज चेहरे पर लगाएं
और पाएं इंस्टेंट ग्लो

फेशियल और ब्लीच 

फेशियल और ब्लीच आजकल आम हैं. महिलाएं कई कारणों से हर महीने ब्लीच कराती हैं. यह अनचाहे बालों को कवर करने के लिए उपयोगी है. 

Image credit: Getty

नुकसान!

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें मौजूद केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं...

Video credit: Getty

नेचुरल ब्लीच 

तो चलिए आज जानते हैं घर में तैयार नेचुरल ब्लीच के बारे में. यह आपकी स्किन पर बुरा असर नहीं करेगी और नेचुरल शाइन भी मिलेगी...

Image credit: Getty

होममेड ब्लीच 

इसे हल्दी, टमाटर और चंदन पाउडर से तैयार किया जा सकता है. हल्दी के एंटी ऑक्सीडेंट व चंदन और टमाटर में पाए जाने वाले तत्व स्किन के लिए बेहद लाभदायी होते हैं. 

Image credit: Getty

कैसे बनाएं

टमाटर का रस निकाल लें. फिर एक चम्मच चंदन पाउडर और हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स करें और अपने फेस पर एक पतली सी लेयर लगा लें. 

Video credit: Getty

कैसे करें इस्तेमाल 

इस पैक को लगभग 25 मिनट के लिए फेस पर लगाकर छोड़ दें.

Video credit: Getty

कैसे करें इस्तेमाल 

इसके बाद फेस को हाथों से हल्के से मसाज करते हुए पैक को निकाल दें और चेहरे को पानी से धो लें. 

Video credit: Getty

नोट 

यहां दी गई जानकारी सामान्य है. आहार में कोई भी बदलाव करते समय या घरेलू नुस्खों के अपनाने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें. 

Image credit: Getty

Health Tips: गर्मियों में नहीं आती नींद...

Image credit: Getty

Click Here