थैलेसीमिया

क्या खाएं...

Image Credit: iStock

एनीमिया या थैलेसीमिया हिमोग्लोबिन की कमी है. यह रेड ब्लड सेल्स से जुड़ा है, जो शरीर के हर अंग तक ऑक्सीजन पहुंचाता है.

Video Credit: Getty

प्रकार 

मुख्य रूप से तीन तरह का होता है: माइल्ड, मॉडरेट और सीवियर. इसके साथ जीने वाले लोग आहार में कुछ बदलाव कर राहत पा सकते हैं.

Video Credit: Getty

विटामिन सी की कमी हो तो गेहूं का चोकर, मक्का, चावल और सोया जैसे अनाज आयरन के समावेश को कम कर सकते हैं...

Image Credit: iStock

...इसलिए जरूरी है कि विटामिन सी लेते रहें. आप अनाज के साथ दूध ले सकते हैं. सोया मिल्क भी अच्छा रहता है. 

Image Credit: iStock

डेयरी उत्पाद 

शरीर से लोहे के अवशोषण को कम कर सकते हैं. वजन बढ़ने से बचने के लिए टोंड मिल्क पीना चाहिए. 

Image Credit: iStock

विटामिन E की चीजें 

थैलेसीमिया के रोगियों को विटामिन E का भरपूर सेवन करना चाहिए जैसे नट्स, अनाज, अंडे आदि. विटामिन E के लिए जैतून के तेल का सेवन भी किया जा सकता है. 

Image Credit: iStock

कैल्शियम

थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को भरपूर कैल्शियम लेना चाहिए. इससे हड्डियों में मजबूती आती है. सीड्स, बादाम, खजूर आदि जरूर खाना चाहिए. 

Image Credit: iStock

नोट

Image Credit: iStock

आहार और व्यायाम रूटीन में किसी भी तरह का बदलाव बिना डॉक्टरी सलाह के न करें.

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: iStock