Pregnancy

Image Credit: iStock

इन चीजों से बचें

गर्भवती होने पर किन फूड्स से बचना चाहिए या सावधानी बरतनी चाहिए. यहां उन चीजों की लिस्ट है जिन्हें नहीं खाना चाहिए.

Video Credit: Getty

गर्भावस्था के दौरान सैकरिन सोडियम से बचना चाहिए, क्योंकि यह नाल को पार कर सकता है और भ्रूण के ऊतकों में रह सकता है.

सैकरिन सोडियम

Image Credit: iStock

आपके द्वारा खाए जाने वाले वसा की कुल मात्रा को घटाकर 30 प्रतिशत या अपनी कुल दैनिक कैलोरी से कम करें.

हाई फैट

Image Credit: iStock

गर्भावस्था के दौरान शराब से बचें. शराब का सेवन समय से पहले प्रसव, बौद्धिक अक्षमता, जन्म दोष का खतरा बढ़ा सकता है.

शराब से बचें

Video Credit: Getty

ऐसी मछली न खाएं जिनमें पारा हो. गर्भावस्था के दौरान सेवन किया गया पारा विकासात्मक देरी और मस्तिष्क क्षति से जुड़ा हुआ है.

पारा वाली फिश

Image Credit: iStock

बिना पके सी फूड या पोल्ट्री से बचना चाहिए क्योंकि कोलीफॉर्म बैक्टीरिया, टोक्सोप्लाज्मोसिस और साल्मोनेला से दूषित होने का खतरा होता है.

बिना पके सी फूड

Image Credit: iStock

गर्भपात की पहली तिमाही के दौरान कैफीन से बचें. कैफीनयुक्त पेय पदार्थों के बजाय खूब सारा पानी, जूस और दूध पीएं.

कैफीन से बचें

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: iStock