Image Credit: iStock
गर्भवती होने पर किन फूड्स से बचना चाहिए या सावधानी बरतनी चाहिए. यहां उन चीजों की लिस्ट है जिन्हें नहीं खाना चाहिए.
Video Credit: Getty
yoga poses for pregnant women
गर्भावस्था के दौरान सैकरिन सोडियम से बचना चाहिए, क्योंकि यह नाल को पार कर सकता है और भ्रूण के ऊतकों में रह सकता है.
सैकरिन सोडियम
Image Credit: iStock
आपके द्वारा खाए जाने वाले वसा की कुल मात्रा को घटाकर 30 प्रतिशत या अपनी कुल दैनिक कैलोरी से कम करें.
हाई फैट
Image Credit: iStock
गर्भावस्था के दौरान शराब से बचें. शराब का सेवन समय से पहले प्रसव, बौद्धिक अक्षमता, जन्म दोष का खतरा बढ़ा सकता है.
शराब से बचें
Video Credit: Getty
Pregnancy
ऐसी मछली न खाएं जिनमें पारा हो. गर्भावस्था के दौरान सेवन किया गया पारा विकासात्मक देरी और मस्तिष्क क्षति से जुड़ा हुआ है.
पारा वाली फिश
Image Credit: iStock
बिना पके सी फूड या पोल्ट्री से बचना चाहिए क्योंकि कोलीफॉर्म बैक्टीरिया, टोक्सोप्लाज्मोसिस और साल्मोनेला से दूषित होने का खतरा होता है.
बिना पके सी फूड
Image Credit: iStock
गर्भपात की पहली तिमाही के दौरान कैफीन से बचें. कैफीनयुक्त पेय पदार्थों के बजाय खूब सारा पानी, जूस और दूध पीएं.
कैफीन से बचें
Video Credit: Getty
Pregnancy
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Credit: iStock