Image credit :Getty
काम हो या मनोरंजन, हर चीज के लिए आज हम कम्प्यूटर स्क्रीन या फोन स्क्रीन पर लगे रहते हैं. जिसका बुरा असर आंखों पर पड़ रहा है.
Video Credit: Getty
यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी एक्सरसाइज़ जो आंखों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती हैं.
Image Credit: iStock
लगातार स्क्रीन देखते समय हम पलकें झपकना भूल जाते हैं. तो बीच-बीच में पलकें झपकाएं और फिर तेजी से आंख बंद करें.
पलक झपकाना
Video credit: Getty
दोनों हाथों को आपस में रगड़ें और तेजी से आंखों पर रख दें. हाथ हटाने के बाद धीरे-धीरे आंखें खोलें.
रिलैक्सेशन
Image Credit- iStock
कोई ऐसा टार्गेट चुने़, जो दूरी पर हो और उस पर नज़रें जमा कर देखने की कोशिश करते रहें. कम से कम 5-10 मिनट तक ऐसा करें.
दूर देखें
Video credit: Getty
अपने हाथ को लंबा करें और अंगूठा बाहर करें. इसके बाद धीरे-धीरे अंगूठा आंखों के नज़दीक लाते जाएं और फिर दूर ले जाएं. इसे देखते रहें.
ज़ूम इन-आउट
Video credit: Getty
आखों को बंद करें और पलकों को 4-5 सेकेंड के लिए अपनी उंगलियों से हल्के-हल्के मसाज करें. ऐसा 5-10 बार करें.
मसाज
Video credit: Getty
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit - iStock
Image Credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें