Image Credit: iStock

एक्सरसाइज़ जो चेस्ट मसल्स करें टोन

टोन्ड चेस्ट के लिए एक्सरसाइज़ करते समय लोअर चेस्ट के मसल्स, जिसे पेक्टोरल मसल्स कहते हैं, पर खास ध्यान देना होता है.

Video Credit- Getty

जानते हैं कुछ एक्सरसाइज़ के बारे में, जो पेक्टोरल मसल्स को टोन्ड कर के आपको एक परफेक्ट टोन्ड चेस्ट बनाने में मदद कर सकती हैं. 

Image Credit: iStock

पुशअप चेस्‍ट, शोल्‍डर और ट्राइसेप्‍स को टारगेट करती है, जिससे इन्हें एक सही शेप और मज़बूती मिलती है.

पुशअप्स 

Video Credit: Getty

यह छाती को हाई स्पीड से टारगेट करता है और इसे टोन्ड बनाता है. ध्यान रहें इसे करते समय किसी की मदद ज़रूर लें.

डिक्लाइन डंबल प्रेस

Video Credit: Getty

इस एक्सरसाइज़ से लोअर चेस्ट मसल्स पर खिंचाव पैदा होता है, जिसकी वजह से लोअर चेस्ट मसल्स का साइज़ बढ़ता है.

इनक्लाइन डंबल प्रेस

Video Credit: Getty

केबल क्रॉसओवर मशीन की मदद से करना होता है. यह आपकी लोवर चेस्ट और ऊपरी छाती को भी टोन करने में सहायक है.

केबल क्रॉसओवर

Video Credit: Getty

यह छाती की मांसपेशियों को टोन करने के साथ-साथ पीठ की मांसपेशियों को भी मज़बूत करता है.

पैरालेल-बार डिप्स

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

अधिक कहानियों के लिए
इस तरह की जाँच करें: