Diabetes Warning Signs

7 वार्निंग साइन...

Image Credit: iStock

डायबिटीज़

Diabetes Warning Signs

टाइप 2 डायबिटीज़ लाइफस्टाइल की देन मानी जाती है. यहां हैं कुछ लक्षण, जो डायबिटीज के जोखिम को पहचानने में मदद करेंगे.

Image Credit: iStock

अगर आप लगातार प्यास महसूस करते हैं, तो आपको डायबिटीज की जांच करवाने की ज़रूरत हो सकती है.

1. प्यास

Video Credit: Getty

Diabetes Warning Signs

डायबिटीज़ में किडनी ज्यादा ग्लूकोज मूत्र से निकालती है, तो कुछ ज़रूरी खनिज भी शरीर से बाहर जाते हैं. इससे प्यास महसूस होती है.

क्यों होता है ऐसा

Image Credit: iStock

मधुमेह में शरीर से अतिरिक्त ग्लूकोज़ साफ होता है. इसलिए, डायबिटीज़ होने पर ज्यादा यूरिन आता है या दबाव महसूस होता है.

यूरिन

Image Credit: iStock

ग्लूकोज़ को पचाने में असमर्थ शरीर को ज्यादा ऊर्जा जारी करने की जरूरत होती है. जो भूख बढ़ने का कारण है.

भूख

Video Credit: Getty

Diabetes Warning Signs

हाई ब्लड शुगर लेवल आपकी त्वचा के ऊतकों को ड्राई करने का काम कर सकता है.

ड्राई स्किन

Video Credit: Getty

Diabetes Warning Signs

डायबिटीज़ नसों को नुकसान पहुंचाता है, जो मस्तिष्क से अंगों तक संकेत भेजती हैं. इससे सुन्नता या झनझनाहट महसूस होती है.

झनझनाहट

Image Credit: iStock

डायबिटीज़ कोशिका पुनर्जनन की प्रक्रिया को धीमा करता है, जिससे घाव बहुत देर से भरते हैं.

घाव धीरे भरना

Video Credit: Getty

Diabetes Warning Signs

जब अपर्याप्त इंसुलिन ग्लूकोज़ को ऊर्जा नहीं देता, तो शरीर एनर्जी के लिए मौजूदा फैट बर्न करना शुरू कर देता है. इससे वज़न कम होता है.

वज़न कम

Image Credit: iStock

Video Credit: Getty

doctor.ndtv.com

अधिक कहानियों के लिए

Diabetes Warning Signs