कॉफी फेस पैक
के फायदे
Image Credit: Getty स्किन केयर हैक
आजकल कॉफी फेसपैक काफी लोकप्रिय है. इस स्किन केयर हैक के फायदों के बारे में जानने के लिए स्लाइड करें.
Video Credit: Getty त्वचा में निखार
कॉफी में एंटीआक्सीडेंट और पॉलीफेनोल्स होते हैं, जो चेहरे पर फाइन लाइन और झुर्रियों को रोकते हैं.
Video Credit: Getty बेहतर ब्लड सर्कुलेशन
Video Credit: Getty कॉफी पाउडर दानेदार होता है, जो स्क्रब की तरह काम करता है. यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर कर सकता है.
मुलायम त्वचा
त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में भी कारगर हो सकता है और ये यूवीबी किरणों से बचाता है.
Image Credit: Getty घावों को भरता है
कॉफी में मौजूद लेनोलिक एसिड और टोकोफेरॉल त्वचा के घावों को भरने में मदद कर सकता है.
Video Credit: Getty आंखों की सूजन
Image Credit: Getty कॉफी में मौजूद कैफीन का एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव आंखों की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है.
बनाने की विधि
कॉफी पाउडर को साफ कटोरी में लें. एक चम्मच शहद कॉफी में मिलाएं. इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं.
Image Credit: Getty कैसे करें इस्तेमाल
हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें. 15-20 मिनट के बाद चेहरा धो लें. इसे हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं.
Image Credit: Getty नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.
Image Credit: Getty Video Credit: Getty अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें