आदतें

Image credit: iStock

जो करती हैं आंखें कमजोर

Image credit: iStock

आपकी कुछ आदतें कमजोर आंखों की रोशनी का कारण बनती हैं. उनके बारे में जानने के लिए स्लाइड करें.

Image credit: iStock

अधिक फोन का यूज

फोन पर बहुत अधिक समय बिताने से ड्राई आई, चक्कर आना, आंखों की रोशनी धुंधली हो सकती है.

Video credit: Getty

बार-बार मलना

ऐसा करने से आप अपनी पलकों के नीचे रक्त वाहिकाओं को तोड़ सकते हैं.

Video credit: Getty

अनहेल्दी डाइट

डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना जो अनहेल्दी हैं वे आंखों की रोशनी को भी नुकसान पहुंचाती हैं.

Image credit: iStock

पानी न पीना

डिहाइड्रेशन आंसू पैदा करने से रोकेगा. आपकी आंखें ड्राई, सूजी हुई और लाल भी हो सकती हैं.

Image credit: iStock

धूम्रपान

धूम्रपान न करने वालों की तुलना में धूम्रपान करने वालों के अंधे होने की संभावना चार गुना ज्यादा है.

Image credit: iStock

आप धूप का चश्मा नहीं पहनते हैं, तो आप आंखों को हानिकारक यूवी किरणों के संपर्क में ला रहे हैं.

Video credit: Getty

चश्मा न पहनना

पर्याप्त नींद न लेना

पर्याप्त आराम के बिना आपकी आंखें लाल हो सकती हैं और आपको डार्क सर्कल, ड्राई आई हो सकती है.

Image credit: iStock

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image credit: iStock

इस तरह की और स्‍टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty

Click Here