How To Eat Akhrot In Summer In Hindi

Image Credit: pexels

जानें कब, कैसे और कितने अखरोट खाने चाहिए...

NDTV Doctor Hindi
How To Eat Akhrot In Summer In Hindi
NDTV Doctor Hindi

अखरोट

Image Credit: pexels

जैसा क‍ि हम सभी जानते हैं ड्राई फ्रूट्स यानी मेवे तासीर में गर्म होते हैं. ऐसे में गर्मियों के मौसम में इन्‍हें खाने से अक्‍सर परहेज करने की सलाह दी जाती है.

How To Eat Akhrot In Summer In Hindi

गर्मी में भीगे हुए अखरोट खा सकते हैं?

NDTV Doctor Hindi

गर्मियों में अखरोट का सेवन अक्‍सर उसकी गर्म तासीर के चलते नहीं किया जाता. अगर इसे सही तरीके से खाया जाए, तो यह पूरी तरह से सेफ है. 

Image Credit: pexels

How To Eat Akhrot In Summer In Hindi

अखरोट कैल्शियम, आयरन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और कॉपर से भरपूर हैं. जानते हैं गर्मियों में अखरोट खाने का सही तरीका क्‍या है... 

अखरोट के गुण 

Image Credit: pexels

अखरोट को भिगोकर खाएं

ड्राई फ्रूट्स को गर्मी के मौसम में खाने से पहले भिगोकर ही खाना चाहिए. रात में अखरोट की गिरी पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इसका सेवन करें. 

Image Credit: pexels

भीगे अखरोट को आप गुनगुने के दूध के साथ ले सकते हैं. यह तरीका भी अखरोट की गर्मी कम करने में मददगार है.

दूध के साथ लें

Image Credit: pexels

एक्‍सपर्ट्स के अनुसार आप एक दिन में एक अखरोट यानी औसतन 28 ग्राम अखरोट खा सकते हैं. 

एक दिन में कितना अखरोट खाएं

Image Credit: pexels

रात में अखरोट की गिरी पानी में भिगोकर रखने से अखरोट तासीर को ठंडा करने में मदद मिलेगी, साथ ही पचाने में भी आसानी होगी.

अखरोट की तासीर को ठंडा कैसे करें

Image Credit: pexels

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

नोट

Image Credit: pexels

NDTV doctor

पानी पीने के बाद भी क्यों नहीं बुझती प्यास?

Image credit: Getty


Click Here