Image credit: Pexels

Yoga For glowing Skin: ग्‍लोइंग स्किन देने में फायदेमंद हैं ये फेस योगासन

पश्चिमोत्तासन 

Image credit: Pexels

यह आसन पाचन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में मददगार होता है, जिसके परिणाामस्‍वरूप पिंपल की समस्‍या से आपको छुटकारा मिल जाता है. 

सर्वांगासन

यह आसन सुस्ती से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. यह मुंहासों और फुंसियों से निपटने में भी मदद करता है.

Image credit: Pexels

स्किन को रिलैक्स करने और बेहतर ब्लड सर्कुलेशन के लिए टैपिंग पोज बेहद फायदेमंद है. आपको बस अपनी उंगलियों को अपने चेहरे पर धीरे-धीरे टैप करना है.

टैपिंग

Image credit: Pexels

यह आसन ब्‍लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करने के साथ-साथ तनाव और थकान से राहत दिलाता है, जिससे त्‍वचा खिलीखिली नजर आने लगती है.

शिशुआसन 

Image credit: Pexels

कोबरा पोज

कोबरा मुद्रा समय से पहले उम्र ढलने, पिंपल, सोरायसिस से राहत दिलाती है और आपकी संपूर्ण त्वचा और शरीर के स्वास्थ्य में सुधार करती है.

Image credit: Pexels

इंटरनेशनल योग डे 

Image credit: Pexels

कब और क्यों मनाया जाता है