क्या होता है PMS
इसके लक्षण और

Video Credit: iStock

बचाव के उपाय

क्या है PMS

प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम ऐसी समस्या है, जो महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी है. पीएमएस मासिक धर्म के शुरू होने से कुछ दिन पहले की समस्या है.

Image Credit: Getty

क्या होता है PMS में

इस दौरान मूड स्विंग्स को संभालना बहुत मुश्किल हो सकता है, और थकान, सूजन और ऐंठन इसे बदतर बना देते हैं.

Video Credit: Getty

फैक्ट फाइल

75 फीसदी महिलाएं पीएमएस, यानी प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम से गुजरती हैं. इनमें से 20 फीसदी गंभीर लक्षणों का अनुभव करती हैं, जिन्हें चिकित्सा की आवश्यकता होती है.

Video Credit: Getty

कई मामलों में हार्मोनल संतुलन में बदलाव पीएमएस का कारण बनता है. हेल्दी डाइट और जीवनशैली में सुधार कर पीएमएस के लक्षणों को कम किया जा सकता है.

पीएमएस के कारण

Video Credit: Getty

शरीर में हार्मोनल संतुलन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना बेहद जरूरी है.

कैसे पाएं राहत

Video Credit: Getty

आहार में मैग्नीशियम को शामिल करें. मांसपेशियों में ऐंठन के लिए यह मददगार हो सकता है. साबुत अनाज, हरी सब्जियां, नट और बीज सभी मैग्नीशियम के समृद्ध स्रोत हैं.

ऐंठन से कैसे पाएं राहत

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

हो ज्यादा ब्लीडिंग

ऐसे में आयरन, फॉलिक एसिड अहम हैं. पालक, दाल, फलियां, चुकंदर और साबुत अनाज जैसे पत्तेदार हरी सब्जियां आयरन और फॉलिक एसिड दे सकती हैं.

विटामिन बी 6 की कमी से ऐंठन, स्तनों में नर्मी और वॉटर रिटेंशन पीएमएस के लक्षण हो सकते हैं. साबुत अनाज, दूध और दूध से बने उत्पाद और जई मदद कर सकते हैं.

वॉटर रिटेंशन

Video Credit: Getty

विटामिन बी 12 की कमी आपके पीरियड्स से पहले की थकान और बदन टूटने की वजह हो सकती है.

थकान या बदन टूटना

Video Credit: Getty

डीहाइड्रेटेड बॉडी में ऐंठन आसानी से हो सकती है. यह कब्ज़, गैस और सूजन भी हो सकती है, यह सभी पीएमएस को खराब कर सकते हैं.

पानी पीते रहें

Video Credit: Getty

जब शारीरिक रूप से प्रोटीन में कम होता है, तो शक्कर की ज्यादा क्रेविंग होती है. प्रोटीन के लिए अंडे, दूध, डेयरी उत्पाद, दाल, फलियां, सोया और चिकन लें.

शुगर क्रेविंग

Image Credit: Getty

कोई भी नुस्खा अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें. बिना सलाह या सुझाव के नुस्खा न अपनाएं.

नोट

Image Credit: Getty

सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए

Video Credit: iStock
क्‍लिक करें