एनीमिया क्या है?
लक्षण, कारण 
       और बचाव के उपाय      

Image Credit: iStock

आयरन क्या है

आयरन एक खनिज है, जो हीमोग्‍लोबिन उत्पादन के लिए ज़रूरी है. यह लाल रक्त कोशिकाओं को शरीर के चारों ओर ऑक्सीजन प्रदान करने में मदद करता है.

Video Credit: Getty

क्या है एनीमिया?

शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर टिश्यू और मसल्‍स को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. शरीर कमज़ोर होने लगता है. इसे एनीमिया कहते हैं.

Image credit: Getty

एनीमिया के लक्षण

हर समय थकान, उठने-बैठने पर चक्कर, त्वचा और आंखों में पीलापन, दिल की असामान्य धड़कन, सांस लेने में तकलीफ, तलवों और हथेलियों का ठंडा होना.

Video Credit: Getty

वास्तव में खून की कमी ही एनीमिया है, इसलिए इससे बचाव के लिए आहार में कुछ बदलाव करना काफी फायदेमंद साबित होता है.

बचाव और इलाज

Image Credit: Getty

शरीर में आयरन की ज़रूरत को पूरा करने के लिए खाने में चुकंदर, गाजर, टमाटर और हरी पत्तेदार सब्ज़‍ियों को शामिल करें.

कमी को कैसे करें दूर

Image Credit: Getty

जब भी घर पर सब्ज़ी बनाएं, लोहे की कड़ाही में बनाएं. इससे खाने में आयरन की मात्रा काफी बढ़ जाती है.

लोहे की कड़ाही

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

डॉक्टर से सलाह

अधि‍क कैल्शियम भी आयरन को कन्ज़्यूम करने में रुकावट बन सकता है. कैल्श‍ियम को सामान्य मात्रा में लें या डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें.

हमारे शरीर में लौह तत्व की कुल मात्रा शरीर के वज़न के हिसाब से 3 से 5 ग्राम होती है. जब यह कम हो जाती है, तो खून बनना कम हो जाता है.

फेक्ट फाइल

Image Credit: Getty

सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए

Image Credit: iStock
क्‍लिक करें