बिगड़ते मूड को बनाने, अच्छी नींद लाने के साथ-साथ चाय के इन फायदों से अनजान होंगे आप
Image credit : Pexels
वैसे तो टी-लवर्स को चाय पीने के लिए किसी बहाने की जरूरत नहीं होती, लेकिन ये एक चाय आपके काफी काम आ सकती है.
Image credit : Pexels
दरअसल चाय में बिगड़े मूड को बनाने, एनर्जी बढ़ाने और बेहतर नींद दिलाने की भी ताकत होती है.
Image credit : Pexels
कभी-कभी, बिजी डे होने के चलते रात में अच्छी नींद नहीं आ पाती. यदि आप अक्सर इस प्रॉब्लम को फेस कर रहे हैं तो एक कप हॉट कैमोमाइल टी आपकी मदद कर सकती है.
Image credit : Pexels
आम चाय की तुलना में ब्लैक टी में कैफीन की मात्रा भरपूर होती है. एफडीए के अनुसार, एक कप ब्लैक टी में लगभग 30-50mg कैफीन होता है. थकावट महसूस होने पर यह आपके फोकस और सतर्कता में सुधार करने में मदद करती है और तुरंत एनर्जी को बढ़ाती है.
Image credit : Pexels
अगर आप इन दिनों काफी स्ट्रेस फील कर रहे हैं. तो पेपरमिंट टी लें. ये आपकी मसल्स को रिलेक्स करती है. इतना ही नहीं यह सिरदर्द को भी कम करती है.
Image credit : Pexels
गले में खराश है, सर्दी है तो आपको अदरक की चाय लेनी चाहिए. अदरक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद करता है.
Image credit : Pexels
जब आपके मूड को बेहतर बनाने की बात आती है, तो लेमनग्रास टी आपके लिए चमत्कार है. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ बेसिक एंड क्लिनिकल फार्माकोलॉजी के अनुसार, लेमन ग्रास में मौजूद तेल में एंटीडिप्रेसेंट गुण होते हैं.