वज़न घटाने के लिए 

बदलें ये 5 आदतें

Image credit: iStock

यहां उन आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको जल्दी से वज़न कम करने में मदद कर सकती हैं. 

Video credit: Getty

पोर्शन कंट्रोल

अपनी डाइट में पोर्शन पर ध्यान दें. छोटे अनुपात में सब कुछ खाएं. ऐसा करने के लिए आप छोटी प्लेटों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Video credit: Getty

संतुलित भोजन

पक्का करें कि आपकी प्लेट, किसी भी भोजन में, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा आदि का मिश्रण है, और केवल एक प्रकार के फूड्स से नहीं भरी है.

Image credit: iStock

फाइबर खाएं

आहार में फाइबर को भूल जाना भी एक गलती है. बेहतर पाचन के लिए यह ज़रूरी है. और वज़न कम करने में मददगार भी.

Image credit: iStock

प्रोसेस्ड फूड

प्रोसेस्ड फूड चीनी, वसा, नमक और अन्य अवयवों से भरे होते हैं, जो केवल वज़न बढ़ाने का काम करते हैं. इन पर कंट्रोल करें.

Image credit: iStock

धूम्रपान और शराब

भले ही आप हेल्दी डाइट का पालन करते हों, धूम्रपान जैसी आदतें या नियमित रूप से शराब पीना, वज़न बढ़ा सकता है. इनसे बचें.

Video credit: Getty

नींद 

अगर वज़न कम करने के लिए हर काम कर रहे हैं, लेकिन देर तक जाग रहे हैं या नींद पूरी नहीं करते, तो यह वज़न बढने का कारण बन सकता है.

Video credit: Getty

नोट

यह लेख केवल आम जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से बात करें.

Image credit: iStock

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty