होम » फोटो » फीमेल कॉन्‍डोम से जुड़ी 7 जरूरी बातें

फोटो

फीमेल कॉन्‍डोम से जुड़ी 7 जरूरी बातें

  • अल्फा वन एंड्रोलॉजी ग्रुप के निदेशक और यौन चिकित्सा सलाहकार, डॉ. अनूप धीर कहते हैं, केवल एक व्यक्ति को ही कॉन्‍डोम का इस्‍तेमाल करना चाहिए. यदि दोनों इसका इस्तेमाल करते हैं, तो कॉन्‍डोम फटने की संभावना अधिक रहती है.
    Share

    अल्फा वन एंड्रोलॉजी ग्रुप के निदेशक और यौन चिकित्सा सलाहकार, डॉ. अनूप धीर कहते हैं, केवल एक व्यक्ति को ही कॉन्‍डोम का इस्‍तेमाल करना चाहिए. यदि दोनों इसका इस्तेमाल करते हैं, तो कॉन्‍डोम फटने की संभावना अधिक रहती है.

  • भले ही आप आप बर्थ कंट्रोल पिल्‍स का इस्‍तेमाल कर रही हैं, तो भी एसटीडी को फैलने से रोकने के लिए हमेशा कॉन्डोम यूज करें.
    Share

    भले ही आप आप बर्थ कंट्रोल पिल्‍स का इस्‍तेमाल कर रही हैं, तो भी एसटीडी को फैलने से रोकने के लिए हमेशा कॉन्डोम यूज करें.

  • डॉ. धीर के अनुसार महिला कॉन्‍डोम पहनने में काफी परेशानी होती है, इन्‍हें अंदर से अच्‍छे से रोल किया जाना चाहिए और इसका रिंग बाहर रहना चाहिए. अगर पूरा कॉन्‍डोम अंदर चला जाएगा, तो यह किसी तरह की कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करेगा.
    Share

    डॉ. धीर के अनुसार महिला कॉन्‍डोम पहनने में काफी परेशानी होती है, इन्‍हें अंदर से अच्‍छे से रोल किया जाना चाहिए और इसका रिंग बाहर रहना चाहिए. अगर पूरा कॉन्‍डोम अंदर चला जाएगा, तो यह किसी तरह की कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करेगा.

  • सेक्‍स से पहले महिला कॉन्डोम इस्‍तेमाल किए जा सकते हैं. जो लोग टैम्पून्‍स का उपयोग नहीं करते, उन्‍हें इनसे थोड़ी परेशानी हो सकती है. आप इन्‍हें सेक्स से कुछ घंटे पहले प्रयोग कर सकते हैं.
    Share

    सेक्‍स से पहले महिला कॉन्डोम इस्‍तेमाल किए जा सकते हैं. जो लोग टैम्पून्‍स का उपयोग नहीं करते, उन्‍हें इनसे थोड़ी परेशानी हो सकती है. आप इन्‍हें सेक्स से कुछ घंटे पहले प्रयोग कर सकते हैं.

  • अल्फा वन एंड्रोलॉजी ग्रुप के निदेशक और यौन चिकित्सा सलाहकार, डॉ. अनूप धीर कहते हैं, केवल एक व्यक्ति को ही कॉन्‍डोम का इस्‍तेमाल करना चाहिए. यदि दोनों इसका इस्तेमाल करते हैं, तो कॉन्‍डोम फटने की संभावना अधिक रहती है.
    Share

    अल्फा वन एंड्रोलॉजी ग्रुप के निदेशक और यौन चिकित्सा सलाहकार, डॉ. अनूप धीर कहते हैं, केवल एक व्यक्ति को ही कॉन्‍डोम का इस्‍तेमाल करना चाहिए. यदि दोनों इसका इस्तेमाल करते हैं, तो कॉन्‍डोम फटने की संभावना अधिक रहती है.

  • अगर कॉन्डोम बीच में ही फट जाता है तो उसे फौरन बदल दें. अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए तुरंत गर्भ निरोधक गोली लें.
    Share

    अगर कॉन्डोम बीच में ही फट जाता है तो उसे फौरन बदल दें. अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए तुरंत गर्भ निरोधक गोली लें.

  • डॉ. धीर बताते हैं कि पुरुष कॉन्डोम को बाहरी और महिला कॉन्डोम को आंतरिक कॉन्डोम के रूप में वर्गीकृत किया जाता है. इन कॉन्डोम को SEMIDOM भी कहा जाता है.
    Share

    डॉ. धीर बताते हैं कि पुरुष कॉन्डोम को बाहरी और महिला कॉन्डोम को आंतरिक कॉन्डोम के रूप में वर्गीकृत किया जाता है. इन कॉन्डोम को SEMIDOM भी कहा जाता है.

................... विज्ञापन ...................

 

................... विज्ञापन ...................

वेब स्टोरीज़

घरेलू नुस्खे

बिना चश्मे के नहीं दिखता साफ, तो रोज सुबह 1 महीने तक कर लीजिए ये काम, चश्मा उतरने में नहीं लगेगी देर

................... विज्ञापन ...................

................... विज्ञापन ...................

--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com