गर्भावस्था जांच के लिए कई तरह के टूल मौजूद हैं, लेकिन आप खुद भी कुछ लक्षणों से यह पता लगा सकती हैं कि आप गर्भवती हैं या नहीं. स्तनों के ऊतक हॉर्मोन्स के लिए बहुत ज्यादा संवेदनशील होते हैं. प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के हॉर्मोनल चेंज होते हैं ऐसे में ब्रेस्ट में सूजन या भारीपन महसूस होता है.

गर्भावस्था का शुरुआती माह बहुत ही कठिन होता है. इस दौरान सुबह कमजोरी, उबकाई या मितली आती है तो यह भी गर्भावस्था का लक्षण हो सकता है.

अचानक से बहुत ज्यादा आलस आना या बहुत ज्यादा नींद आना भी गर्भावस्था की और संकेत कर सकते हैं.

सबसे कॉमन और कारगर तरीका जिससे आपको यह शक होना लाजमी है कि आप गर्भवती हैं वह है पीरियड मिस होना.

पेट में क्रैम्स महसूस होना भी इसका एक लक्षण हो सकता है.

हॉर्मोनल बदलावों की वजह से पाचन तंत्र पर असर पड़ता है. ऐसे में अक्सर कब्ज की शिकायत बढ़ सकती है.

क्रेविंग बढ़ना और कुछ खास खाने का मन करना गर्भवती होने का एक प्रमुख लक्षण है.