प्रेग्नेंसी के दौरान भी शरीर के हॉर्मोन्स में कई तरह के बदलाव होते हैं, जो बाल झड़ने की वजह भी बनते हैं. हालांकि इस दौरान खाने के लिए विटामिन, आयरन की दवाइयां भी दी जाती हैं लेकिन इन सबके बावजूद भी बाल झड़ते हैं लेकिन कुछ समय बाद ये बाल दोबारा आ जाते हैं.

कई लोग बालों को स्टाइल करने के लिए हर रोज स्ट्रेटनर, कर्लर और हेयर ड्रायर का उपयोग करते हैं. इससे आपके बालों को स्टाइल तो मिलता है लेकिन इनके उपयोग से बाल डैमेज भी खूब होते हैं और बाल कमज़ोर होकर झड़ने लगते हैं.

कई बार हम वजन को कम करने के लिए डाइटिंग करते हैं. जिसकी वजह से हमारे शरीर में कई पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. जिसकी वजह से बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. इसलिए आप डाइटिंग करना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह से ही करें.

भारत में 80 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं. कई बार उनके खान-पान में कमी और अपने स्वास्थय को लेकर लापरवाही आयरन की कमी की वजह से एनीमिया का शिकार हो जाती हैं. बालों के झड़ने के पीछे की एक वजह एनीमिया भी होता है.

थायरॉइड ग्लैंड थायरॉइड का स्तर कम और ज्यादा होने पर शरीर में जरूरी हार्मोन नहीं बन पाते हैं. जो हमारे बाल झड़ने की वजह बनते हैं. इसलिए बालों के झड़ने के पीछे की एक वजह थायरॉइड भी हो सकता है.