होम »  लिविंग हेल्दी & nbsp;»  अच्छी खबर: संभव होगा थैलेसिमिया का इलाज, ये तकनीक हो सकती है मददगार

अच्छी खबर: संभव होगा थैलेसिमिया का इलाज, ये तकनीक हो सकती है मददगार

इससे भ्रूण के विकास के शुरुआती चरण में विभिन्न आनुवांशिक बीमारियों के इलाज का रास्ता बन सकता है.

अच्छी खबर: संभव होगा थैलेसिमिया का इलाज, ये तकनीक हो सकती है मददगार

जीन एडिटिंग तकनीक में बीटा थैलेसिमिया के उपचार की संभावना दिखाई दी है. इससे भ्रूण के विकास के शुरुआती चरण में विभिन्न आनुवांशिक बीमारियों के इलाज का रास्ता बन सकता है. थैलेसिमिया एक आनुवांशिक रक्त विकार है. इस रक्त विकार की स्थिति में हीमोग्लोबिन का उत्पादन कम होता है. हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं में एक प्रोटीन होता है, जो शरीर में ऑक्सीजन को पहुंचाता है.

अमेरिका के कारनेग मेलन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पेप्टाइड न्यूक्लिक एसिड (पीएनए) आधारित जीन एडिटिंग तकनीकी का इस्तेमाल कर चूहों में बीटा थैलेसीमिया का सफलतापूर्वक इलाज किया है.
 

बच्चे की नींद होगी अच्छी और गहरी अगर आहार होगा ऐसा...

ब्रेन ट्यूमर के मरीजों को लंबी उम्र दे सकती है मिर्गी व हार्ट फेल्योर की दवा...



पीएनए कृत्रिम अणु हैं जो कृत्रिम प्रोटीन आधार के साथ न्यूक्लियोबेसज से जुड़ते है. यह न्यूक्लियोबेसेस डीएनए व आरएनए में पाए जाते हैं.
 

इस पूर्व क्रिकेटर की हुई बाइपास सर्जरी, जानें क्या है Bypass surgery और सावधानियां...


Promoted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Sonali Bendre से जानें कैंसर के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीके


शोधकर्ताओं का कहना है कि पीएनए के इस्तेमाल से चूहों के इलाज में हीमोग्लोबिन का स्तर सामान्य दिखाई दिया. इनमें प्लीहा में वृद्धि कम हुई और जीवित रहने की दर बढ़ी.

विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डेनिथ ली ने कहा, "भ्रूण अवस्था के शुरुआती विकास के दौरान बहुत सारी स्टेम कोशिकाएं तेजी से विभाजित होती हैं. अगर हम आनुवांशिक उत्परिवर्तन को सही कर दें तो हम भ्रूण के विकास पर उत्परिवर्तन के प्रभाव को कम कर सकते हैं या इस स्थिति का इलाज कर सकते हैं."

और खबरों के लिए क्लिक करें.

टिप्पणी

NDTV Doctor Hindi से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook  पर ज्वॉइन और Twitter पर फॉलो करें... साथ ही पाएं सेहत से जुड़ी नई शोध और रिसर्च की खबरें, तंदुरुस्ती से जुड़े फीचर्स, यौन जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल, चाइल्ड डेवलपमेंट, मेन्स हेल्थवुमन्स हेल्थडायबिटीज  और हेल्दी लिविंग अपडेट्स. 

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -