होम » अक्सर पूछे जाने वाले सवाल »  औरतों का मंथली साइकल क्या होता है? ऑव्यूलेशन प्रक्रिया के बारे में बाताएं?

औरतों का मंथली साइकल क्या होता है? ऑव्यूलेशन प्रक्रिया के बारे में बाताएं?

Q: औरतों का मंथली साइकल क्या होता है? ऑव्यूलेशन प्रक्रिया के बारे में बाताएं.

A:ज़्यादातर महिलाओं का मंथली साइकल 28 दिनों का होता है. इसमें ऑव्यूलेशन प्रक्रिया आपके 28 दिनों के मंथली साइकल के बीचों बीच 14वें दिन शुरू होती है. इसमें पहले दिन से ही 24 घंटे तक आपके अंडे जीवित रहते हैं . वहीं, स्पर्म 5 से 7 दिन तक जिंदा रह सकते हैं. इस प्रक्रिया के हिसाब से ऑव्यूलेशन प्रक्रिया सबसे ज़्यादा एक्टिव 13वें, 14वें, 15वें और 16वें दिन रहती है.

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com