होम » अक्सर पूछे जाने वाले सवाल »  महावारी या पीरियड क्या होता है? इसमें गर्भधारण क्यों नहीं होता?

महावारी या पीरियड क्या होता है? इसमें गर्भधारण क्यों नहीं होता?

Q: महावारी या पीरियड क्या होता है? इसमें गर्भधारण क्यों नहीं होता?

A:इसे आप इस तरह समझिए. ओवरी से अंडा निकलने की प्रक्रिया को ऑव्‍यूलेशन कहा जाता है. फैलोपियन ट्यूब के जरिए अंडा यूट्रेस यानी कि गर्भाशय में पहुंचता है. फैलोपियन ट्यूब ही वह जगह है जहां स्‍पर्म के संपर्क में आकर अंडा फर्टीलाइज होता है. लेकिन अगर कंसेप्‍शन यानी कि गर्भ धारण नहीं होता है तो अंडा ब्‍लीडिंग के रूप में शरीर से बाहर निकल जाता है. इस ब्‍लीडिंग को ही पीरियड कहते हैं.

वेब स्टोरीज़
--------------------------------विज्ञापन---------------------------------- -
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com